प्रयागराज

IMD Yellow Alert: यूपी में मानसून की दस्तक से पहले होगी राहत की बारिश! 51 जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को रविवार को हुई हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली। इसे मौसम विभाग ने प्री-मॉनसून की बारिश करार दिया है। आइए आपको बताते हैं किन जिलों में बारिश होने वाली है।

2 min read
PC: "AI"

UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार तेज गर्मी और लू चल रही थी लेकिन रविवार को हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

क्या कहता है मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर जानकारी साझा की है। विभाग के अनुसार, आज से अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज और हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 16 जून को यूपी के 51 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है जो मॉनसून के आने का संकेत माना जा रहा है।

यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, झांसी, बांदा, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, पीलीभीत, बिजनौर, रामपुर, संभल, कासगंज, हाथरस, फतेहपुर, कौशांबी, जालौन, महोबा, ललितपुर समेत पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं।

18 जून को दस्तक दे सकता है मानसून

आईएमडी की मानें तो 18 जून के बाद से राज्य में मानसून की आधिकारिक शुरुआत हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा, जिससे राज्य में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इसके बाद तापमान में बड़ी गिरावट संभव है और लोगों को लगातार जारी गर्मी से राहत मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर