लखनऊ मुख्यालय तक मामला पहुंचते ही महकमे में हड़कंप मच गया। बाबू को सस्पेंड कर उससे जवाब भी मांगा गया है।
प्रयागराज: यूपी रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र के जीरो रोड वर्कशॉप में तैनात रिश्वत लेने के आरोप में एक बाबू को निलंबित में निलंबित कर दिया गया है।
बाबू पर आरोप है कि वह कार्यशाला में पैसे लेकर चालक व परिचालकों की ड्यूटी लगा रहा था। लखनऊ मुख्यालय तक जब यह मामला पहुंचा तो एमडी मासूम अली सरवर ने क्षेत्रीय प्रबंधक को संबंधित बाबू को सस्पेंड किए जाने का निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि यह मामला कई माह पुराना है। बता दें राजापुर स्थित जीरो रोड डिपो कार्यशाला में कमला शंकर यादव की बुकिंग लिपिक के पद पर तैनाती थी। पिछले कई महीने से कमला शंकर पर चालकों से पैसा लेकर उनकी ड्यूटी लगाने का आरोप लग रहा था। अभी हाल ही में उसका कई महीने पुराना मामला सामने आया। इसमें कमला शंकर पर पैसा लेने का आरोप लगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया गया। उससे जवाब भी मांगा गया है।