प्रयागराज

प्रयागराज में डॉक्टरों के यहां दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड, डॉक्टरों की आलमारी से मिले करोड़ों रुपए और हीरे, सोने के आभूषण

IT Raid: यूपी के प्रयागराज में स्थित फिनिक्स और सृजन अस्पताल में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था। अस्पतालों में जांच पड़ताल के साथ ही इनके संचालकों के घरों पर भी छानबीन की गई। अधिकारी शुक्रवार देर शाम तक पड़ताल में जुटे रहे। इस दौरान अस्पताल संचालकों के यहां से करोड़ों रुपए नगद और हीरे, सोने, चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

less than 1 minute read

IT Raid in prayagraj: प्रयागराज में स्थित सृजन और फिनिक्स अस्पताल में बृहस्पतिवार की सुबह इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की थी। जो शुक्रवार की देर शाम तक चलती रही। आईटी द्वारा इन अस्पताल संचालकों के घरों पर भी जांच पड़ताल की गई। इनकम टैक्स के अधिकारियों की रेड शुक्रवार देर शाम तक जारी रही। बताया गया कि अस्पताल संचालक को सहित तीन डॉक्टरों के यहां आलमारी से करोड़ों रूपए नकद और भारी मात्रा में हीरे, सोने, चांदी के आभूषण मिले हैं। जिसका पूरा ब्योरा लिया जा रहा है। इसके साथ ही डॉक्टर से दहन पूछताछ भी की जा रही है। आयकर विभाग की है कार्रवाई शुक्रवार की रात लगभग 12:00 बजे तक चलती रही। यह कार्रवाई डॉक्टरों द्वारा करोड़ टैक्स चोरी करने के मामले में की गई है।

मरीजों के ब्योरा और दवा बिक्री में मिली गड़बड़ी
आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पतालों में छपी महरी के दौरान अकाउंटेंट से पूछा गया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए बनाए गए रजिस्टर और कंप्यूटर के विवरण में अंतर कैसे है। इसके अलावा सवाल यह भी था की दवाइयां के खरीद और बिक्री में भी फर्क आ रहा था। हालांकि अस्पताल द्वारा इस पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर