प्रयागराज में रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रयागराज में रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्टेट लैंड और ग्राम सभा की जमीनों को चिन्हित कर चारों तरफ तारबंदी कराई जाए ताकि कोई कब्जा न कर सके।
उन्होंने नगर निगम से कहा कि इन जमीनों पर विकास कार्यों के लिए योजना बनाकर काम शुरू करें। साथ ही सांसदों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर कब्जा न होने पाए।
उपमुख्यमंत्री ने बिजली चोरी को रोकने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस कम करें, लेकिन उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिन इलाकों में आबादी बढ़ी है वहां ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि गलत बिलिंग पर नजर रखी जाए और समय पर शिकायतों का समाधान किया जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ता अब "Consumer App" से अपना बिल देख सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं और अन्य सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं। उपमुख्यमंत्री ने इस ऐप के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।