एक सौतेले पिता ने 19 साल की बेटी सिमरन राजपूत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के समय सिमरन की मां रेखा राजपूत भी मौजूद थीं और जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके हाथ में भी चाकू लग गया।
लखनऊ की विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक सौतेले पिता ने 19 साल की बेटी सिमरन राजपूत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के समय सिमरन की मां रेखा राजपूत भी मौजूद थीं और जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके हाथ में भी चाकू लग गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महानगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विकास चंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।
सिमरन के असली पिता जागेश राजपूत, जो पेशे से डॉक्टर थे, का निधन 2014 में हो गया था। इसके बाद सिमरन अपनी मां के साथ रह रही थी और एमिटी यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। कोविड के समय रेखा की इंटरनेट पर मध्य प्रदेश के रीवा निवासी विकास चंद्र पांडेय से जान-पहचान हुई और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, सिमरन इस रिश्ते से खुश नहीं थी, लेकिन मां की खुशी के लिए साथ रहना स्वीकार कर लिया था।
शादी के बाद सिमरन और विकास के बीच अक्सर विवाद होता था। सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान विकास किचन से दो चाकू लेकर आया और सिमरन पर हमला कर दिया। एक चाकू उसने सिमरन के गले में मारा, जो टूट गया, फिर उसने दूसरे चाकू से सिमरन के पैर पर वार किया। बीच में आई मां रेखा के हाथ में भी चाकू लग गया, जिससे वह घायल हो गईं।
फिलहाल आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।