प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के एक-एक स्थान का रास्ता बताएगा गूगल, पहली बार करोड़ों श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा

Mahakumbh 2025: आगामी महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। साल 2025 के महाकुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की मदद गूगल भी करेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालु गूगल नेविगेशन की मदद से बड़े ही आसानी से मेले के किसी भी स्थान पर पंहुच जाएंगे। इसके लिए गूगल अपनी तैयारी करने लगा है।

less than 1 minute read

Mahakumbh 2025: साल 2025 के जनवरी महीने में संगम की धरती प्रयागराज में बहुत ही दिव्य और भव्य महाकुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है। मेला में भारत देश के अलावा सैकड़ो देश से श्रद्धालु आएंगे। मेले को आकर्षक, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पिछले कई महीनो से व्यापक तैयारियां चल रही हैं। प्रयागराज जिले के हर विभाग का पूरा महात्मा महाकुंभ की तैयारी में जुटा हुआ है। पहली बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद गूगल भी करेगा। इसके लिए गूगल अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए नेवीगेशन में महाकुंभ मेला क्षेत्र को अस्थाई शहर के रूप में इंटीग्रेट करेगा। इसके लिए गूगल और महाकुंभ मेला प्राधिकरण के बीच में एमओयू भी हो गया है।

महाकुंभ के लिए स्पेशल नेविगेशन तैयार करेगा गूगल
Mahakumbh 2025: इस बार प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की मदद गूगल करने जा रहा है। इसके लिए गूगल स्पेशल नेविगेशन तैयार करेगा। जिसकी मदद से श्रद्धालु मेले में स्थित किसी भी स्थान अखाड़ा या साधु संतों के लोकेशन को आसानी से जान सकेंगे और वहां बिना किसी सुविधा के तुरंत पहुंच पाएंगे। मेले के लिए तैयार किए गए हर एक स्थान का पूरा अपडेट गूगल के इस नेविगेशन पर होगा।

डिजिटल महाकुंभ की परिकल्पना को लगेंगे पंख
आगामी महाकुंभ मेला 2025 मैं करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग पर जोर दिया है। मेला प्राधिकरण की यह पहल उसी का एक हम कदम माना जा रहा है। इस व्यवस्था से मिले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में बेहतर सुविधा मिलेगी।माना जा रहा है कि इस व्यवस्था से डिजिटल महाकुंभ की परिकल्पना को पंख लगेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर