प्रयागराज

Mahakumbh 2025 special train: झांसी, चित्रकूट, बांदा, कटनी, सतना की ओर जाने वाली ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज

Mahakumbh 2025 prayagraj today special train महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है। जो आज 15 जनवरी को प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और नैनी जंक्शन से खुलेंगी। जानें झांसी, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, कटनी, सतना की ओर जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन के विषय में-

2 min read

Mahakumbh 2025 prayagraj today special train महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने वालों के लिए उत्तर मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेन चल रहा है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और नैनी से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बांदा, चित्रकूट धाम, कर्वी, सतना के लिए उपलब्ध हैं। रास्ते में पढ़ने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन पर स्टॉपेज भी दिए गए हैं। यह ट्रेन आज 15 जनवरी के लिए निश्चित समय पर रवाना होंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए 139, एनटीईएस (NTES) एप, रेल मदद वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी की तरफ आने वाली गाड़ियां प्रयागराज के तीन स्टेशनों से खुल रही है। जिनमें प्रयागराज जंक्शन से 00308 13:30 पर खुलेगी। जो 1:00 बजे झांसी पहुंचेगी। इसके स्टॉपेज नैनी जंक्शन, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, चित्रकूट धाम, कर्वी, अतर्रा, बांदा जंक्शन, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी और ओरछा रखा गया है।

प्रयागराज छिवकी से बांदा के लिए ट्रेन

प्रयागराज छिवकी से बांदा आने वाली गाड़ी 16:45 पर खुलेगी। जिसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, चित्रकूट धाम, कर्वी और अतर्रा रखा गया है। नैनी से खुलने वाली ट्रेन 00605 नैनी जंक्शन से 18 बजे चित्रकूट धाम के लिए खुलेगी। इसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन रखा गया है। यह ट्रेन 22:15 पर चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। 

सतना, कटनी के लिए विशेष रेलगाड़ी

प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और नैनी से सतना और कटनी के लिए भी विशेष गाड़ियां चल रही है। 00307 प्रयागराज से कटनी के लिए खुलने वाली दो ट्रेन 10:40 पर और 20:15 पर खुलेगी। जिसके स्टॉपेज नैनी जंक्शन, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, टिकरिया, मझगवां, जैतवार, सतना, मैहर, झुकेही है। 

प्रयागराज छिवकी से खुलने वाली ट्रेन

इसी प्रकार 00508 प्रयागराज छिवकी से 20:55 पर खुलेगी। जिसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, टिकरिया, मझगवां, जैतवार, सतना, मैहर, झुकेही हैं। 00606 नैनी जंक्शन से 21:00 बजे खुलेगी। जिसके स्टॉपेज शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर जंक्शन, टिकरिया, मझगवां, जैतवार है। 

Also Read
View All

अगली खबर