Mahakumbh 2025: आगामी साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ को गंदगी और प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। इसके लिए प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा कई बड़ी पहल शुरू कराई गई है।
Mahakumbh 2025: आगामी महाकुंभ 2025 को दिव्या और भव्य बनाने में प्रयागराज के अफसर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के नेतृत्व में सभी अधिकारी महाकुंभ की तैयारी में जुटे हुए हैं। वही मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त रखने की एक बड़ी तैयारी है। जिसके लिए एक बड़ी मुहिम चलाकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को संगम क्षेत्र में मेला प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक और गंदगी का नुकसान समझते हुए जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने लोगों से की अपील
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत के अलावा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने मेला क्षेत्र के अलावा शहरवासियों से भी अपील किया है कि प्लास्टिक और गंदगी मुक्त पर्यावरण तैयार करें। जिससे न सिर्फ अपने वातावरण को ठीक रखा जा सके, बल्कि तमाम बीमारियों से भी लोगों को बचाया जा सके। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त मेला इस आयोजन की दिव्यता और भव्यता का बड़ा हिस्सा होगा।