Fire in Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में सोमवार को फिर से आग लग गई। अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल कर्मीयों ने आग पर काबू पा लिया है।
Mahakumbh Fire 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सोमवार को दोपहर में आग लग गई। ये आग मेला के सेक्टर-8 में लगी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इससे पहले महीने भर में ही आग लगने की ये पांचवी घटना है। महाकुंभ में भीड़ लगातार बढ़ रही है। आज महाकुंभ का 36वां दिन है और अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।
श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों में आग लग गई, जिससे दोनों शिविरों में दो-दो तंबू जल गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आग मामूली थी और तुरंत काबू पा लिया गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
महाकुंभ में आग लगने की ये पांचवी घटना है। इस घटना से दो दिन पहले ही 15 फरवरी को भीषण आग लगी थी जिसमे श्रद्धालुओं के नोटों के बैग जलकर ख़ाक हो गए थे। उस दिन आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन कई टेंट जल गए थें।
15 फरवरी को सेक्टर 18-19 में आग लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। 7 फरवरी को सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग पर आग लगने से 22 पंडाल जलकर खाक हो गए। 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जल गए थे। वहीं, 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में भीषण आग लगी, जिससे 180 कॉटेज जलकर नष्ट हो गए।