प्रयागराज

Mahakumbh News: 50 साल पुरानी भगवा गाड़ी से कुंभ पहुंचे बाबा, टार्जन बाबा नाम से हुए वायरल

टार्जन बाबा बाबा 50 साल पुरानी एंबेसेडर कार से कुंभ मेले में पहुंचे हैं। भगवा रंग की इस एंबेसेडर कार की वजह से भक्तों ने इनको टार्जन बाबा का नाम दिया है।

less than 1 minute read

Mahakumbh: आस्था और विश्वास का महाकुंभ सज गया है। रोज तरह तरह के साधु,महात्मा और संत कुंभ में पहुंच रहे। इस में से एक वायरल बाबा हैं टार्जन बाबा। ये बाबा 50 साल पुरानी एंबेसेडर कार से कुंभ मेले में पहुंचे हैं। भगवा रंग की इस एंबेसेडर कार की वजह से भक्तों ने इनको टार्जन बाबा का नाम दिया है।

सेक्टर 19 में पुल के नीचे धुनि रमाये हैं टार्जन बाबा

एक प्लास्टिक की छत के नीचे धूनी रमाए टार्जन बाबा को देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ये बाबा अपने यहां आए हुए सभी भक्तों को बिना रुके आशीर्वाद दे रहे हैं। टार्जन बाबा बताते हैं कि ये 1972 मॉडल की एंबेसेडर कार है। वो इसी कार से पूरे भारत में भ्रमण करते हैं। यह कार उनके एक अनन्य भक्त ने उन्हें दी थी। आगे भी वो इसी कार से चलते रहेंगे। टार्जन बाबा के भक्तों ने बताया कि ये ही वास्तविक बाबा हैं,जो सांसारिक सुख से दूर हैं और एक प्लास्टिक के नीचे अपनी धूनी रमाए हुए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर