प्रयागराज

प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग…कल्पवासी भागे, 3 किलोमीटर दूर से दिख रहीं आग की लपटें

Prayagraj Magh Mela fire : प्रयागराज माघ मेले में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं 3 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।

2 min read
प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग, PC- X

माघ मेले के नारायण धाम शिविर में मंगलवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने से 15 टेंट और करीब 20 दुकानें चपेट में आ गईं। आग इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर तक धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। दिखाई देने लगा और कल्पवासियों में अफरातफरी मच गई।

प्रशासन और दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस और संतों ने मिलकर बचाव कार्य में तेजी दिखाई और सभी कल्पवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

शिविर में अब एक भी टेंट नहीं बचा

नारायण धाम शिविर में कुल 15 टेंट थे। इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी निवास कर रहे थे। आग लगने के बाद शिविर के अंदर धुआं भरने लगा। इसके बाद अचानक हल्ला मचा और लोग बाहर की तरफ भागे। यहां तैनात पुलिस वालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 10 मिनट के अंदर 1-1 करके 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। सीएम योगी के खास सतुआ बाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

आग लगने का कारण

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की, जिससे तंबुओं में अचानक आग फैल गई।
यह घटना प्रयागराज माघ मेले के सेक्टर 5 के नारायण धाम शिविर में सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं का शिविर स्थापित था।

फायरबिग्रेड और संत बचाव कार्य में जुटे

  • फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया और पानी की बौछार से आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
  • आसपास के शिविरों को भी खाली कराया गया ताकि आग के फैलने का खतरा कम किया जा सके।
  • कल्पवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और प्राथमिक सुरक्षा के बाद राहत कार्य जारी है।
  • किसी भी व्यक्ति के घायल होने की अभी सूचना नहीं है।
Updated on:
13 Jan 2026 08:15 pm
Published on:
13 Jan 2026 06:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर