प्रयागराज

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मीडिया छात्रों ने लोकसभा चुनाव 2024 पर किया शोध

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मीडिया विभाग के छात्रों ने लोकसभा चुनाव 2024 पर शोध किया है। इसकी रिपोर्ट चुनाव खत्म होने के बाद प्रस्तुत की जायेगी

2 min read

Allahabad University News: इंटरनेट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में तरह तरह से प्रचार के बावजूद भारत की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने समाचार पत्रों में अपने विज्ञापन देने की परम्परा को जारी रखा हुआ है। प्रचार प्रसार की इस होड़ भरे समय में कुछ क्षेत्रीय पार्टियों ने भी अखबार को अपनी बात कहने का माध्यम बनाया है। हिन्दी भाषी क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापन अपनी-अपनी गारंटी और अपने-अपने वादों के साथ लोगों को आकर्षित करने में कामयाब हो रहे हैं। इस पूरी कवायद में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है। यह बात उस शोध में निकल कर आयी है, जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज द्वारा किया जा रहा है।

शोध में 6 समाचार पत्र शामिल

सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज की मीडिया रिसर्च सेल के तत्वावधान में एम.वोक. मीडिया स्टडीज के विद्यार्थियों द्वारा वर्तमान लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापनों के विश्लेषण पर आधारित शोध कार्य किया जा रहा है। इस शोध कार्य के अन्तर्गत हिन्दी भाषी क्षेत्र के छह समाचार पत्रों का चयन किया गया है। इसमें हिन्दी के चार और अंग्रेजी के दो समाचार पत्र शामिल हैं।

राजनीतिक दलों के विज्ञापन पर शोध

इन समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक पार्टियों के चुनावी विज्ञापनों को शोध विषय बनाया गया है। विश्लेषण के लिए पांच बिन्दु तय किये गये हैं, जिसमें विज्ञापन की भाषा, विज्ञापन का विषय, विज्ञापन की डिजाइन, विज्ञापन की संचार क्षमता और विज्ञापन की व्यापकता शामिल हैं। इन्हीं बिंदुओं को आधार मानकर राष्ट्रीय, प्रादेशिक और स्थानीय विज्ञापनों का अलग-अलग विश्लेषण किया जा रहा है। यह शोध कार्य अन्तिम चरण के मतदान तक चलेगा। बाद में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।

सेन्टर के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर ऋषि कान्त पाण्डेय ने बताया कि सेन्टर की मीडिया रिसर्च सेल ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में क्रमशः चुनाव के दौरान समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले कार्टून व कैरिकेचर पर शोधकार्य किया था, जो अत्यन्त सफल रहा था। सेन्टर के कोर्स कोआर्डिनेटर डा0 धनंजय चोपड़ा के निर्देशन में चल रहे इस शोध कार्य में अध्यापक सचिन मेहरोत्रा व प्रमोद शर्मा और जितेन्द्र सिंह यादव के तकनीकी सहयोग के साथ-साथ एम.वोक. इन मीडिया स्टडीज के द्वितीय सेमेस्टर के अभिषेक राज, आशीष कुमार बिन्द, सोनाली सिंह, नागेन्द्र प्रताप सिंह और पंकज कुमार पाल विज्ञापनों के संकलन एवं विश्लेषण कार्य में शामिल हैं।

Published on:
22 May 2024 08:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर