प्रयागराज

रेलकर्मी की हत्या के बाद मानसिक बीमार युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रात करीब 9:20 बजे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी अमित कुमार पटेल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि अमित को गंभीर चोटें आईं और कुछ देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

2 min read
बीमार युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रात करीब 9:20 बजे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी अमित कुमार पटेल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि अमित को गंभीर चोटें आईं और कुछ देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

लोहे के रौड से किया हमला 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक आउटर की तरफ से हाथ में लोहे की रॉड लेकर आया और प्लेटफॉर्म पर बैठे अमित कुमार पर अचानक हमला कर दिया। अमित उत्तर मध्य रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर तैनात थे। हमला होते ही प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई। लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे।

रोकने पर भी नहीं रुका हमलावर

इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान माधव सिंह ने जब हमलावर को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। माधव सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचे  जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी 

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक प्लेटफॉर्म पर आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अमित कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि हमलावर मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जीआरपी एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

Updated on:
10 Jul 2025 10:44 pm
Published on:
10 Jul 2025 10:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर