प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने गुरुवार को माफिया अतीक अहमद से जुड़े भूमाफियाओं की 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर की जा रही निर्माण गतिविधियों को ध्वस्त कर दिया।
Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने गुरुवार को माफिया अतीक अहमद से जुड़े भूमाफियाओं की 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर की जा रही निर्माण गतिविधियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई प्रयागराज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम बक्शी और दामोपुर में की गई, जहां प्रवर्तन दल ने मोहम्मद इमरान, नूर हमजा, आफताब, शहनवाज, गुलबहार, इस्मान गनी, आदिल कैसर, इदराक और मोहम्मद तालिब के कब्जे वाली जमीनों पर बुलडोजर चलाया।
पीडीए अधिकारियों के मुताबिक, जमीन का ले-आउट स्वीकृत नहीं था, और बिना मानचित्र के अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। सर्वे के बाद की गई इस कार्रवाई से अवैध प्लॉटिंग में संलिप्त लोगों में खलबली मच गई। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि केवल स्वीकृत ले-आउट वाली भूमि पर ही निवेश करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।