Prayagraj Update: प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में स्थित परेड ग्राउंड के पास शनिवार सुबह एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।
Prayagraj: प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में स्थित परेड ग्राउंड के पास शनिवार सुबह एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर धुएं का गुबार छा गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, और राहत कार्य जारी है। दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए सुरक्षा बल भी सतर्क हैं।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन की तैयारियों के बीच इस तरह की घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है।
स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि आवश्यकतानुसार इलाके से दूर रहें।