प्रयागराज

प्रयागराज में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबे 4 मासूमों की मौत, गांव में मातम

यूपी के प्रयागराज में बुधवार सुबह एक बड़ी घटना हुई। पानी भर एक ही गड्ढे में चार मासूमों के डूब कर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक छाया है।

less than 1 minute read

Prayagraj: यूपी के प्रयागराज जिले के मेजा थानाक्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के चार मासूम बच्चे खेलते-खेलते अचानक एक गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे और डूबने से उनकी मौत हो गई। ये सभी बच्चे आदिवासी बस्ती के एक ही परिवार से संबंध रखते थे। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम बताई गई।

बताया जा रहा है कि गांव के पास स्थित एक ईंट भट्टा के नजदीक खेत तैयार करने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश का पानी भर गया था। मासूम बच्चे मंगलवार की शाम खेलते-खेलते उसी ओर पहुंच गए और गहरे पानी में डूब गए। परिजनों ने बच्चों को रातभर ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों को बच्चों के शव पानी में उतराते हुए मिले। यह दृश्य देखकर गांव वालों की आंखें नम हो गईं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।

गंभीर सवाल खड़ा कर गई यह घटना
गांव में बिना किसी चेतावनी या सुरक्षा घेरे के खोदे गए ऐसे गड्ढे अब मौत के जाल बनते जा रहे हैं। प्रशासन पर अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर ऐसे खतरनाक गड्ढों को खुला क्यों छोड़ दिया गया? ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

यह हादसा न केवल एक परिवार की खुशियों को निगल गया, बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर गया है।

Also Read
View All

अगली खबर