प्रयागराज

3 दिन से रास्ते मे फंसे श्रद्धालुओं की दुख भरी कहानी, कहा- कोरोना से भी बदत्तर स्थिति, देखें वीडियो

Priya Saroj on Mahakumbh: महाकुंभ को लेकर प्रयागराज शहर में भीषण जाम लगा हुआ है। ऐसे में श्रद्धालु कई घंटों से जाम में फसे हुए हैं। गाड़ियां रेंग रही हैं। आइये बताते हैं सांसद प्रिय सरोज और श्रद्धालुओं ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Priya Saroj on Mahakumbh

Priya Saroj on Mahkumbh Traffic Jam: महाकुंभ को लेकर प्रयागराज शहर में भीषण जाम लगा हुआ है। लाखों लोग 10-12 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। प्रयागराज पहुंचने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। संगम स्टेशन बंद कर दिया गया है। भूखे-प्यासे श्रद्धालु जाम खुलने का इंतजार रहे हैं।

प्रिय सरोज ने किया ट्वीट 

मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 3 दिन से रास्ते मे फंसे है। श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है। मछलीशहर के लोगो ने मदद की। व्यवस्था 100 करोड़ की है, दावा ये किया जाता है ।

कोरोना से भी बदत्तर स्थिति

वीडियो में देखा जा सकता है कि जाम में फंसे श्रद्धालु बता रहे हैं कि अभी प्रयागराज से झूंसी भी नहीं पहुंचे हैं। इस ऐतिहासिक जाम में हमलोग बस में बिना खाए-पिए पड़े हैं। मछलीशहर के कुछ अच्छे लोग थे जो हमलोगों को खिचड़ी, चाय-पानी, बिस्किट इत्यादि दिए। सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कोरोना से भी बदत्तर स्थिति है।

महाकुंभ में महाजाम 

प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा। महाकुंंभ में भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेलवे ने एकल दिशा प्लान को अगले आदेश तक लागू रखने की योजना बनाई है। सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों के स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्गों का निर्धारण किया है।

Also Read
View All

अगली खबर