प्रयागराज

आरपीएफ ने किया महाकुम्भ में डयूटी करने वाले आरपीएफ के जवानों व अधिकारियों को किया सम्मानित

महानिरीक्षक आरपीएफ ने किया महाकुम्भ में डयूटी करने वाले आरपीएफ के जवानों व अधिकारियों को किया सम्मानित

2 min read


महाकुम्भय-2025 महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ सम्पन्न हुआ और यह महाआयोजन अपने पीछे सभी के लिए बहुत सारे अनुभव व अच्छी यादें छोड़कर गया। आरपीएफ के लिए यह महाआयोजन कई मायनों में विशेष व अभूतपूर्व अनुभव वाला रहा। जहॉ एक ओर इस महाआयोजन में आने वाले सभी श्रद्वालुओं/यात्रियों ने आरपीएफ के कार्यो व व्यवहार की दिल से प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया, वहीं दूसरी ओर सम्पूर्ण विश्व के द्वारा आरपीएफ द्वारा सीमित संसाधनों व क्षेत्र में किये गये भीड़ प्रबन्ध्न को देखा और उसका लोहा माना।

अमिय नन्दन सिन्हा, आईजी/आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज में अपने जवानों व अधिकारियों के जज्बे व हौसले की दिल खोल कर प्रशंसा की गयी। सम्पू्र्ण महाकुम्भ-2025 के दौरान श्री अमिय नन्दन सिन्हा, आईजी/आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सभी रेल यात्रियों व श्रद्वालुओं को सुरक्षित उनके घर भेजने की जिम्मेदारी स्वयं अपने कंधो पर उठा रखी थी और उनके द्वारा इस महाकुम्भ के प्रारम्भ में ही अपने सभी अधिकारियों व जवानों को मूलमंत्र दिया गया था कि आरपीएफ सभी श्रद्वालुओं/यात्रियों को बिना किसी खरोंच के सुरक्षित घर पहुंचायेंगी। अपने मुखिया के दिये मूलमंत्र को आरपीएफ के सभी अधिकारियों व जवानों के द्वारा हर विषम परिस्थिति के वावजूद सम्भव कर दिखाया।

आरपीएफ के जवानों द्वारा सभी श्रद्वालुओं/यात्रियों को न केवल सुरक्षित ट्रेनों में बैठाकर घर भेजा बल्कि हर श्रद्वालु जो थका हुआ रेलवे स्टेशन पहुंचा उसकी हर थकान को आरपीएफ के जवानों ने अपने सेवा भाव से दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अमिय नन्दन सिन्हा, आईजी/आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा अपने सभी अधिकारियों व जवानों को व्ययक्तिगत रूप से मिलकर उनके अनुभवों को सुना व उनके द्वारा किये गये इस अतुलनीय व अभूतपूर्व सराहनीय कार्य के लिए सम्माननित किया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक पदो के लिए पदोन्नरति हुए 06 बल सदस्‍यों को रैंक प्रदान करते हुए उनके उज्ज वल भविष्य की कामना की गयी।

Also Read
View All

अगली खबर