School Holiday News: यूपी के प्रयागराज जिले में स्कूल जाने वाले बच्चों की बल्ले बल्ले हो गई है। अब इस जिले के स्कूलों में 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
School holiday: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अब कक्षा एक से आठवी तक के सभी स्कूलों में छह दिन का अवकाश घोषित किया गया है। प्रयागराज के जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर सभी को कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र में साफ कहा है कि 31 जनवरी से पांच फरवरी तक सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में जो स्कूलों द्वारा ऑनलइन क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है।
यातायात व्यवस्था को लेकर बंद हुए स्कूल
प्रयागराज में महाकुम्भ को लेकर काफी भीड़भाड़ चल रही है। ऐसे में प्रयागराज का यातायात भी काफी प्रभावित है। इस परिस्थिति में बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों के बंद करने का फैसला लिया गया।