School holiday announcement: 13 दिसंबर को बच्चों की मौज होने वाली है। शुक्रवार को आठवीं तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसका कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया है।
School holiday news: कल यानी 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कक्षा 1 से आठवीं तक की स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए लिया गया है। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए 13 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया। साथ ही उन्होंने कड़ाई से आदेश का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया है। बताया गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत जिले में व्यापक रूट डायवर्जन है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
गंगा पूजन के साथ महाकुंभ की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री
School holiday: 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे और उनके द्वारा संगम नोज पर गंगा पूजन किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं का भी लोकार्पण करते हुए महाकुम्भ की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण भी बृहस्पतिवार को किया गया है।