उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और रूट डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
School Holiday: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 13 दिसंबर को कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के आदेश के अनुसार प्रयागराज जिले के सभी माध्यमों के कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं की गतिविधियां जारी रहेंगी। बीएसए ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की शुरुआत के लिए विशेष दौरे पर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान शहर में यातायात प्रबंधन और सुरक्षा के चलते यह निर्णय लिया गया है।