प्रयागराज

42 लाख की मूर्ति के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्कर कौशांबी से गिरफ्तार

यूपी की कौशांबी पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से ४२ लाख रूपए की पीली धातु की मुर्ति भी बरामद की गई है।

less than 1 minute read

smuggling news: कौशांबी के सरायअकिल पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 10 टुकड़ों में बेशकीमती मूर्ति बरामद की है। बरामद मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 42 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान चित्रकूट के कस्बा मानिकपुर, सुभाष नगर निवासी संदीप सोनी और सतना (मध्य प्रदेश) आशिक अली और उसके भाई सलमान अली रूप में हुई है। यह मूर्ति सरायअकिल के एक सराफा कारोबारी के घर से उसके फुफेरे भाई संदीप ने चुराई थी।

यह थी पूरी (smuggling news) घटना
सरायअकिल कस्बे के कटरा पूर्वी निवासी लवकुश सोनी आभूषण के बड़े कारोबारी हैं। लवकुश के मुताबिक, उनके यहां पीली धातु की एक प्रतिमा पूर्वजों के समय से थी। 16 जून को उनके बुआ का बेटा संदीप घर आया था। पत्नी ने उसे जलपान कराया। इसके बाद वह दुकान चले गए। पत्नी बच्चों को स्कूल भेजने के बाद पड़ोस में रहने वाली जेठानी के घर चली गई। कुछ देर बाद लौटी तो अलमारी में रखी मूर्ति गायब थी और संदीप भी घर पर नहीं था। इस पर पीडि़त ने अपने रिश्तेदार संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर सरायअकिल विनीत कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की टीम को जिम्मेदारी दी थी। जांच के दौरान सोमवार को फकीराबाद के समीप से पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।

जांच के लिए भेजी जाएगी मूर्ति
एसपी कौशांबी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद मूर्ति पीली धातु की है। उसका वजन 10.296 किलो है। मूर्ति किस धातु की बनी है व कितने वर्ष पुरानी है। इसका पता लगाने के लिए जांच को नमूना भेजा जाएगा।

Published on:
16 Jul 2024 10:11 am
Also Read
View All

अगली खबर