प्रयागराज

यमुना में डूबने से छात्र की मौत, कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, एक करोड़ मुआवजे की मांग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के एक छात्र की यमुना नदी में एनसीसी तैराकी सत्र के दौरान डूबने से मौत हो गई। छात्र की मौत पर कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने एनसीसी प्रभारी प्रोफेसर को निलंबित करने और मुआवजे की मांग भी की।

less than 1 minute read

कॉलेज के स्‍नातक तीसरे वर्ष के छात्र मृत्युंजय मिश्रा ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि एनसीसी की टीम कुछ छात्रों को यमुना नदी में तैराकी प्रशिक्षण के लिए ले गई थी। लेकिन तैराकी के दौरान सुरक्षा मानकों का उल्लघंन किया गया। तैराकी के लिए छात्रों को उपकरण नहीं दिए गए थे। छात्र का आरोप है कि शिक्षक नशे में थे और उनके सामने छात्र की डूबकर मौत हो गई। छात्र ने आरोप लगाया है कि सुबह से हम लोग कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, प्रिंसिपल मैम मिलने तक नहीं आई हैं। विरोध कर रहे छात्रों की मांग है कि इस घटना में शामिल शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित क‍िया जाए।

एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग

मृतक छात्र के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की गई है। छात्रों का कहना है कि एनसीसी के द्वारा जहां तैराकी सिखाई जा रही थी, वह तैराकी के लिए खतरनाक जगह थी। तैराकी सिखाने वाले लोग प्रशिक्षित नहीं थे, वे मल्लाह थे। जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई।

सोमवार को होगी कमेटी की बैठक

इविंग क्रिश्चियन कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल ज्योतिका राय ने इस मामले पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्र इसीलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका एक सहपाठी कल यमुना नदी में डूब गया। इसलिए छात्र सुबह से ही बहुत उत्तेजित हैं। छात्र अपनी मांग भी रख रहे हैं। छात्रों ने मृतक के पर‍िजनों लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। सोमवार को इसे लेकर कमेटी की बैठक होगी। बैठक में तय होगा कि मुआवजे की राशि कितनी होगी।

Updated on:
17 Apr 2025 07:51 pm
Published on:
17 Apr 2025 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर