प्रयागराज

रंगोत्सव के लिए तैयार है स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल

उत्सव के दौरान असावधानी से दुर्घटनाएँ, एलर्जी, जलन, सड़क दुर्घटनाएँ और अन्य चिकित्सीय आपात स्थितियाँ बढ़ जाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में 13, 14 एवं 15 मार्च को विशेष चिकित्सा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसी भी इमरजेंसी में मरीजों को त्वरित और प्रभावी उपचार मिल सके।

2 min read

होली का पर्व रंगों, उमंग और हर्षोल्लास का प्रतीक है। लेकिन इस उत्सव के दौरान असावधानी से दुर्घटनाएँ, एलर्जी, जलन, सड़क दुर्घटनाएँ और अन्य चिकित्सीय आपात स्थितियाँ बढ़ जाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में 13, 14 एवं 15 मार्च को विशेष चिकित्सा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं, ताकि किसी भी इमरजेंसी में मरीजों को त्वरित और प्रभावी उपचार मिल सके।

1.आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ

होली के दौरान आकस्मिक चिकित्सा परिस्थितियों से निपटने के लिए 24x7 आपातकालीन सेवाएँ सक्रिय रहेंगी। अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

2.ट्रॉमा और दुर्घटनाओं के प्रबंधन पर विशेष ध्यान

होली के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए। इसे देखते हुए – जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक और न्यूरोसर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की अतिरिक्त टीम ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध रहेगी। ट्रॉमा सेंटर में बेड आरक्षित किए गए हैं।
एक्स-रे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी आवश्यक इमेजिंग सुविधाएँ चौबीसों घंटे चालू रहेंगी।

3.त्वचा एवं नेत्र रोग विभाग की विशेष व्यवस्था

रंगों से होने वाली त्वचा एलर्जी, जलन और आँखों की समस्या के लिए – त्वचा रोग विशेषज्ञों (डर्मेटोलॉजिस्ट) की टीम तैनात रहेगी। नेत्र विभाग में आई वॉश यूनिट तैयार की गई है, जहाँ रंगों से प्रभावित मरीजों की तत्काल जांच और उपचार होगा।

4.पॉयजनिंग और जलन से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था

रासायनिक रंगों के संपर्क में आने से विषाक्तता और जलन की घटनाएँ बढ़ सकती हैं। एंटी-पॉयजन हेल्प डेस्क बनाई गई है, जहाँ मरीजों को त्वरित उपचार मिलेगा। बर्न यूनिट में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा।

5.ब्लड बैंक और आपातकालीन सर्जरी की सुविधा

गंभीर दुर्घटनाओं के लिए – ब्लड बैंक चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा। जरूरत पड़ने पर तत्काल ऑपरेशन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

6 नशे के प्रभाव में मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था

होली पर शराब, भांग और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए – डिटॉक्स यूनिट स्थापित की गई है। आईवी फ्लूइड्स, एंटी-ड्रग्स और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी।

7.अन्य धर्मों के चिकित्सकों और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी

अस्पताल की चिकित्सा सेवाएँ बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से संचालित हों, इसके लिए – उन चिकित्सकों, नर्सों और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है जो होली नहीं मनाते हैं। इमरजेंसी, ओपीडी, आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर में उनकी विशेष तैनाती की गई है, जिससे सेवा सुचारू बनी रहे।

प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, डॉ. वत्सला मिश्रा ने बताया कि " होली के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 13, 14 एवं 15 मार्च के लिए विशेष चिकित्सा प्रबंधन किया गया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर मरीज को त्वरित और सर्वश्रेष्ठ उपचार मिल सके। हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।"

Updated on:
12 Mar 2025 12:35 pm
Published on:
12 Mar 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर