प्रयागराज

यूपी बोर्ड में परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी आखिरी तारीख, जानिए लेट फीस से लेकर फॉर्म भरने का पूरा प्रॉसेस

यूपी बोर्ड परीक्षा में किसी कारणवश फार्म ना भर पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भर पाए थे उन्हें बोर्ड ने एक और मौका दिया है। जानिए पूरी डीटेल।

less than 1 minute read

यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड परीक्षा के लिए पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म भरने के लिए निर्धारित किया गया था। अब बोर्ड ने इसकी डेट बढ़ा दी है। 

बढ़ गई परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

बोर्ड परीक्षा 2024-25 के लिए निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म भरकर जमा करने की तारीख आगे बढ़ गई है। पहले 1 जुलाई से 5 अगस्त का समय दिया गया था। लेकिन अब 100 रुपये लेट फीस के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा। साथ ही 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक चालान जमा करना होगा। इसके बाद 25 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने होंगे।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा करने और पांच सितंबर तक विद्यार्थियों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने का अवसर दिया था। अब इसमें राहत मिल गई है।  

Published on:
13 Sept 2024 09:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर