UP By Election 2024: एक दिन पहले सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को पार्टी का नारा न बताने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने बयान से पलट गए हैं। जब मीडिया ने मुख्यमंत्री के नारे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो मौर्य ने नाराजगी जाहिर की।
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवादास्पद नारे "बंटेंगे तो कटेंगे" पर अपने रुख में बदलाव करते हुए इसका समर्थन किया। मौर्य ने इसे पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक बताया। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे” पार्टी की विचारधारा का हिस्सा है और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का प्रतीक है।
मौर्य ने स्पष्ट किया कि भाजपा में किसी भी प्रकार के मतभेद नहीं हैं और यह नारा सभी कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मूल नारा “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” है। साथ ही, समाजवादी पार्टी के "पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक" के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे "गालियां" करार दिया और कहा कि इसका जवाब उसी तरह दिया जाएगा, जैसा भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को दिया था।
इससे पहले शनिवार को प्रयागराज में, जब मीडिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बंटेंगे तो कटेंगे" नारे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी, तो मौर्य ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री के संबोधन पर आप मुझसे क्यों प्रतिक्रिया लेना चाहते हैं? क्या आप मीडिया के लोग हमें आपस में लड़ाना चाहते हैं?"
मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में एक जनसभा में कहा था कि "अयोध्या में राम मंदिर के लिए 500 वर्षों तक इंतजार इसलिए करना पड़ा, क्योंकि हम बंटे हुए थे।" इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया और विपक्षी दलों ने इसे लेकर भाजपा पर हमला किया। मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पूछा कि सपा, बसपा, और कांग्रेस को भाजपा की एकजुटता से परेशानी क्यों हो रही है? उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि यदि उन्हें इस नारे से समस्या है, तो इलाज कराएं और दवा लें।