प्रयागराज

यूपी में 31 अगस्त से लौटेगा मानसून, अगले 5 दिनों तक नहीं होगी बारिश, देखें मौसम विभाग का अपडेट

बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है, जिसके प्रभाव से 31 अगस्त के आसपास उत्तर प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश हो सकती है। यानी इस हफ्ते मानसून में राहत मिलेगी।

less than 1 minute read
Photo: Patrika

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से सक्रिय मानसून ने प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की। सोमवार को बांदा में सबसे अधिक 114.2 मिमी, फतेहपुर में 101.6 मिमी, चित्रकूट में 90 मिमी और प्रयागराज में 78.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्र के करीब 30 जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश हुई।

लखनऊ में दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश

राजधानी लखनऊ में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही और रात 8:30 बजे तक 71.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश और बादलों के कारण लखनऊ का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

31 अगस्त के आसपास उत्तर प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 26 अगस्त से यूपी में मानसून की गति धीमी पड़ जाएगी। अगले चार-पांच दिन प्रदेशभर में केवल हल्की-फुल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है, जिसके प्रभाव से 31 अगस्त के आसपास उत्तर प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश हो सकती है। यानी इस हफ्ते मानसून में राहत मिलेगी, लेकिन अगस्त के आखिरी दिनों में झमाझम बारिश लौट सकती है।

Updated on:
27 Aug 2025 06:25 am
Published on:
27 Aug 2025 12:25 am
Also Read
View All

अगली खबर