Vicky kaushal in mahakumbh: महाकुंभ के 32 वें दिन दोपहर तक 44 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। अभी तक कुल 48.29 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। वृहस्पतिवार को संगम स्नान के लिए अभिनेता विक्की कौशल भी संगम पहुंचे हैं।
Vicky kaushal in mahakumbh: प्रयागराज के महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने और मां गंगा, मां यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता विक्की कौशल तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे हैं। प्रयागराज पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश सरकार की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
महाकुम्भ की व्यवस्था देख गदगद हुए अभिनेता
सनातन आस्था के सबसे बड़े उत्सव, सनातनी परम्परा के सबसे बड़े आयोजन दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ के वैभव से फिल्म अभिनेता श्री विक्की कौशल काफी प्रभावित नजर आए। बोट से सवारी की। एक्टर विक्की कौशल ने कहा कि महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहा था। खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।