प्रयागराज

घर में रखी सरसों बेचकर दोस्तों के संग की शराब पार्टी, पत्नी ने बेटों के साथ कर दी हत्या

दिनेश कुमार की मौत का कारण उसकी शराब की लत बनी। वह मांडा खास गांव में अपनी पत्नी सोना देवी और बेटों अनिल कुमार और सुनील कुमार के साथ रहता था।

2 min read

प्रयागराज : प्रयागराज में एक शख्स को सरसों बेचकर शराब पीना भारी पड़ गया। शराब पीने के बाद उसे जान से हाथ धोना पड़ा, वजह बनी घर में रखी सरसों, क्योंकि शख्स ने उसे ही बेचकर शराब पार्टी अपने दोस्तों के साथ की थी।

मामला प्रयागराज के यनुनापार जोन का है। यहां नैनी इलाके के मांडा खास गांव में यह घटना हुई। यहां एक महिला पर आरोप है कि उसने बेटों के साथ मिलकर बेरहमी से अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शख्स ने घर में रखी सरसों बेचकर शराब पार्टी की थी। इसी बात से शख्स की पत्नी नाराज थी और नाराजगी इस कदर बढ़ी कि उसने अपने बेटों के साथ मिलकर पति की हत्या ही कर डाली। इसके बाद शव को गांव के बाहर ले जाकर जला दिया।

शराब की लत बनी मौत की वजह

मृतक दिनेश कुमार की मौत का कारण उसकी शराब की लत बनी। वह मांडा खास गांव में अपनी पत्नी सोना देवी और बेटों अनिल कुमार और सुनील कुमार के साथ रहता था। दिनेश शराब पीने का आदी था। इसलिए उसके घर में हमेशा झगड़े होते रहते थे। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन दिनेश ने चुपके से 25 किलो सरसों बेच दी। 

दिनेश की आदत से तंग थी पत्नी

पत्नी सोना देवी दिनेश की आदतों से तंग आ चुकी थी। दिनेश जब देखो तभी घर से कुछ न कुछ सामान बेचकर शराब पी लेता था। इस बार भी जब वह शराब पीकर घर लौटा तो उसकी पत्नी काफी गुस्से में थी। रोज की तरह घर में लड़ाई होने लगी। पड़ोसियों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगता था कि इनका तो ये रोज का मामला है।  

लेकिन इस बार उसकी पत्नी सोना देवी का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने दिनेश को घर के बाहर लाकर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद बेटों के साथ मिलकर उसकी खूब पिटाई की।

CCTV में कैद हुई घटना

यह पूरी घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। देर रात तीनों आरोपी दिनेश के शव को लेकर गए और उसे रात में ही जला दिया। सुबह जब गांव वालों को अधजली लाश दिखी तो गांव में हड़कंप मच गया। सौतेले बेटे ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की और मामले की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Published on:
17 May 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर