दूसरी पीएम जनमन आवास कॉलोनी भी शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत डबिया जनपद शिवपुरी में बनकर तैयार हो गई। जबकि पहली कॉलोनी भी शिवपुरी जिले की हातौद पंचायत में बनकर तैयार हुई...
शिवपुरी. दूसरी पीएम जनमन आवास कॉलोनी भी शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत डबिया जनपद शिवपुरी में बनकर तैयार हो गई। जबकि पहली कॉलोनी भी शिवपुरी जिले की हातौद पंचायत में बनकर तैयार हुई थी। इसके अलावा ग्राम कोटा, चंदनपुरा, कांकर, बूड़दा, भैंसरावन पंचायत में कॉलोनी निर्माणाधीन हैं। साथ ही 20 पंचायतो में कॉलोनी विकसित करने की रूपरेखा बनाई जा रही है। ये कॉलोनी जिले की अन्य पंचायतो के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए मॉडल साबित हुई ह।
पीएम जनमन कॉलोनी बनाने के लिए कलेक्टर रङ्क्षवद्र कुमार चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत उमराव ङ्क्षसह मरावी ने प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कॉलोनी के लिए जमीन उपलब्ध कराई। सतत मॉनीटङ्क्षरग के साथ ही हितग्राहियों से व्यक्तिगत चर्चा एवं मोटिवेशन, मटेरियल सस्ते दामों में उपलब्धता से लेकर बैंक, कारीगर आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण ने कॉलोनी का निर्माण आसान कर दिया।
हातोद के बाद शिवपुरी ब्लॉक की ही डाबिया पंचायत में देश की दूसरी पीएम जनमन आवास कॉलोनी सहरिया हितग्राहियो ने तैयार की है। इस कॉलोनी में कुल 28 सहरिया हितग्राहियों के आवास हैं, इस कॉलोनी में आवास के अतिरिक्त सीसी रोड, बिजली, हर घर नल से जल, चौपाल, आंगनवाड़ी, सामुदायिक भवन आदि की सुविधा कॉलोनी में ही मिलेगी।
67 वर्षीय धनवंती आदिवासी का कहना है कि मैने जीवन में भी कभी नहीं सोचा था कि मेरा खुद का पक्का मकान होगा, लेकिन प्रधानमंत्री के कारण एक नहीं 6 आवास का लाभ मेरे परिवारजनों को मिला है। अब इन घरों में रहना बहुत अच्छा लग रहा है।
कलेक्टर चौधरी ने कहा कि शिवपुरी जनपद में बन रही आवास कॉलोनी देखने लायक है। अब इन कॉलोनी वाली पंचायतो में केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ शत-प्रतिशत आदिवासियों को अभियान स्तर पर देने का काम चल रहा है। वहीं जिपं सीईओ उमराव मरावी का कहना है कि डबिया पंचायत में सहरिया आदिवासी कॉलोनी में रहने वाले परिवार बेहद खुश हैं।