रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पाराखुर्द मस्जिद के पास पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग की वजह से गोदाम में भयानक विस्फोट हुआ। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पारा खुर्द गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में देसी पटाखा बनाया जाता था। पटाखा फैक्ट्री मस्जिद के पास संचालित होती थी। सोमवार की शाम करीब सात बजे पाराखुर्द मस्जिद के पास पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। घटनास्थल पर मौजूद एक लड़के को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई लोग घायल हो गए। फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आवाज आसपास के गांवों तक पहुंची। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।