राहुल गांधी की उम्र 54 हो गई है, लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। रायबरेली में उन्होंने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। साथ में बहन प्रियंका भी थीं।
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान में रात दिन पसीना बहा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली में पार्टी प्रत्याशी राहुल गांधी ने एक समर्थक द्वारा उनके विवाह के बारे में पूछे जाने पर मुस्करा कर कहा कि लगता है कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।
दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चुनावी संवाद के जरिये रायबरेली की जनता से रुबरु थे। इस बीच संवाद के दौरान एक महिला समर्थक ने उनसे पूछा कि वह शादी कब कर रहे हैं तो राहुल ने इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया। दुबारा पूछने पर भी जब राहुल ने सवाल से मुंह मोड़ा तो पीछे खड़ी प्रियंका आगे आयीं और भाई राहुल से कहा, “पहले तुम उस सवाल का जवाब दो।”
हड़बड़ाये राहुल ने समर्थक की ओर इशारा करते हुये कहा, “क्या सवाल था आपका, सुनाई न देने पर उन्होंने बहन प्रियंका की ओर देख कर पूछा।" प्रियंका ने सवाल बताया। इस पर राहुल ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, “लगता है कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी और मुस्कराते हुये मंच से चले गये।"