रायबरेली

Rahul Gandhi Marriage: राहुल गांधी ने आखिरकार रायबरेली में बता दिया कब करेंगे शादी

राहुल गांधी की उम्र 54 हो गई है, लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। रायबरेली में उन्होंने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। साथ में बहन प्रियंका भी थीं।

less than 1 minute read

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान में रात दिन पसीना बहा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली में पार्टी प्रत्याशी राहुल गांधी ने एक समर्थक द्वारा उनके विवाह के बारे में पूछे जाने पर मुस्करा कर कहा कि लगता है कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

शादी के सवाल को राहुल गांधी पर पहले झेंप गए राहुल गांधी

दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चुनावी संवाद के जरिये रायबरेली की जनता से रुबरु थे। इस बीच संवाद के दौरान एक महिला समर्थक ने उनसे पूछा कि वह शादी कब कर रहे हैं तो राहुल ने इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया। दुबारा पूछने पर भी जब राहुल ने सवाल से मुंह मोड़ा तो पीछे खड़ी प्रियंका आगे आयीं और भाई राहुल से कहा, “पहले तुम उस सवाल का जवाब दो।”

बहन प्रियंका ने जब कहा तब अपनी शादी पर बोले राहुल

हड़बड़ाये राहुल ने समर्थक की ओर इशारा करते हुये कहा, “क्या सवाल था आपका, सुनाई न देने पर उन्होंने बहन प्रियंका की ओर देख कर पूछा।" प्रियंका ने सवाल बताया। इस पर राहुल ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, “लगता है कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी और मुस्कराते हुये मंच से चले गये।"

Also Read
View All

अगली खबर