रायगढ़

अडानी कंपनी के DGM की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में गंवाई जान

CG Accident: ढिमरापुर के जिंदल रोड स्थित एनआर कंपनी के ऑफिस की दीवार से एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे कार चालक को गंभीर चोट लगने से बेहोश पड़ा था

2 min read
Aug 03, 2025
BSP में 5 साल में 14 मौतें, 11 को मिली नौकरी...(photo-patrika)

CG Accident: शहर के ढिमरापुर में बीती रात एक बेकाबू कार जिंदल रोड स्थित एक मकान के दीवार से इस कदर टकराई की कार चालक अडानी कंपनी के डीजीएम की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी ( CG News) फुटेज के आधार पर मामले की विवचेना शुरू कर दी है।

CG Accident: बेकाबू कार अनियंत्रित होकर टकरा गई

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.30 बजे ढिमरापुर के जिंदल रोड स्थित एनआर कंपनी के ऑफिस की दीवार से एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे कार चालक को गंभीर चोट लगने से बेहोश पड़ा था। ऐसे में देर रात राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, इससे रात्रिकालीन गश्त पर निकली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार चालक को उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से की शिनाख्त

हालांकि उस समय मृतक की पहचान नहीं होने से उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखा गया था, और पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी शिनाख्त शुरू की, जिससे शनिवार को सुबह पता चला कि उक्त मृतक उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी सत्यनारायण सिंह पिता मृत्युंजय सिंह (46 वर्ष) है जो वर्तमान में शहर के वृंदावन कालोनी में रहते हुए छोटे भंडार स्थित अडानी कंपनी में डीजीएम के पद पर पदस्थ था, जो शुक्रवार को शाम ड्यूटी से आने के बाद रात में खाना खाने के लिए कार लेकर निकला था, जो खाना खाने के बाद देर रात वापस अपने घर जा रहा था, इस दौरान हादसा हो गया।

ऐसे में शनिवार को पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को देते हुए मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन अभी रायगढ़ पहुंच नहीं पाए थे, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा उसके शव को गृह ग्राम भेज दिया गया है।

Updated on:
03 Aug 2025 03:29 pm
Published on:
03 Aug 2025 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर