CG Train Cancelled: रायगढ़ तीसरी व चौथी लाइन का काम पूरा होते ही अब चरणबद्ध तरीके से आटोमेटिक सिगनलिंग लगाने का काम शुरू होगा।
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ तीसरी व चौथी लाइन का काम पूरा होते ही अब चरणबद्ध तरीके से आटोमेटिक सिगनलिंग लगाने का काम शुरू होगा। इससे यात्री ट्रेनों के परिचालन को अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।
इन दिनों रेलवे कोतरलिया एवं जामगा के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य किया जाना है। इससे कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है। अब यह कार्य 02 एवं 03 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इससे एक दिन के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। ऐसे में कुछ ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ ट्रेनों को आधे रास्ते में ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेनों में 03 अगस्त को गाड़ी संया 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर गाड़ी संया 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। इसी तरह 2 अगस्त को गाड़ी संया 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर भी रद्द रहेगी। वहीं 3 अगस्त को गाड़ी संया 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
इसके साथ ही गंतब्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनों में 03 अगस्त को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
देखा जाए तो इन दिनों आम यात्रियों के साथ-साथ गांव में बाजार करने वाले ग्रामीण भी बारिश के चलते ज्यादातर लोकल ट्रेनों से ही सफर करते हैं। इससे ऐसे यात्रियोें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब दो अगस्त माह में कई दिनों तक इनको परेशान होना पडे़गा।