रायगढ़

Sonbhadra Accident: कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो व ट्रेलर में भीषण टक्कर, शिक्षक समेत 4 की मौत, डिप्टी CM ने जताया दुःख

Sonbhadra Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई।

less than 1 minute read
Feb 09, 2025

Sonbhadra Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई। मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के केशापाली व सूरजगढ़ के श्रद्धालुओं के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

मृतकों और घायलों की सूची

इस सड़क हादसे में मृतकों में रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई अनिल प्रधान, ठाकुर राम यादव और रुक्मणी यादव के रूप में हुई। घायलों में रामकुमार, दिलीप देवी, अभिषेक, अहान, योगी लाल, हर्षित, सुरेंद्री देवी शामिल हैं। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे लोग जब तक कुछ समझ पाते तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।

Sonbhadra Accident: रायगढ़ के है सभी घायल

हादसे में घायल सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के है, जो सूरजगढ़ से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद लौटते समय यह भीषण हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में तीन लोग बचे सुरक्षित पुलिस ने बताया कि महाकुंभ से लौट रही बोलेरो में 11 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।

Updated on:
09 Feb 2025 12:39 pm
Published on:
09 Feb 2025 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर