रायपुर

CG Ration: 10 हजार लोग नहीं उठा रहे राशन, 300 अधिकारी भी शामिल… खाद्य विभाग सर्वे में बड़ा खुलासा

CG Ration: राशन दुकान से सस्ता चावल समेत अन्य राशन मिलता है, लेकिन जिले में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सालभर से अधिक समय से दुकानों से राशन ही नहीं लिया है।

2 min read
Jul 12, 2025
10 हजार लोग नहीं उठा रहे राशन, 300 अधिकारी भी शामिल(photo-patrika)

CG Ration: छत्तीसगढ़ के सरकार की ओर से नागरिकों के लिए एपीएल और बीपीएल कार्ड की सुविधा दी जा रही है। इस कार्ड पर इन्हें राशन दुकान से सस्ता चावल समेत अन्य राशन मिलता है, लेकिन जिले में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सालभर से अधिक समय से दुकानों से राशन ही नहीं लिया है।

खाद्य विभाग द्वारा हाल ही में जिले में घर-घर जाकर सर्वे किया गया। इसमें पता चला कि जिले के 10,106 एपीएल कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्हें सालभर से ज्यादा हो चुका है लेकिन उन्होंने अब तक राशन नहीं लिया है। वहीं, इसमें कलेक्ट्रेट, पुलिस, बिजली समेत अलग-अलग विभाग के करीब 300 अधिकारी भी शामिल हैं। इन सरकारी कर्मचारियों ने भी राशन कार्ड बनवा रखा है।

ये भी पढ़ें

Ration Card: प्रदेश के 34 लाख लोगों का राशनकार्ड आज होगा ब्लॉक, ई-केवाइसी कराने 30 जून था अंतिम दिन

CG Ration: 3 माह का राशन एक साथ

सरकार ने 3 माह का राशन लोगों को एक साथ दे दिया। इसमें राशनकार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त का राशन साथ में दिया गया। इसी बीच विभाग ने राशनकार्ड नहीं लेने वाले लोगों के घर का सर्वे किया, जिससे ये चीजें निकलकर सामने आईं। वहीं, सरकार ने मानसून के दौरान राशन वितरण में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए यह निर्णय लिया था।

सालभर से नहीं उठा रहे राशन

रायपुर खाद्य नियंत्रक कलेक्ट्रेड भूपेंद्र मिश्रा ने कहा की विभाग की ओर से सर्वे किया गया था, इसमें पता चला कि दस हजार ऐसे लोग हैं। जो कि सालभर से राशन नहीं ले रहे हैं।

आयुष्मान लाभ के लिए राशनकार्ड जरूरी

हालांकि सरकार की ओर से सभी वर्ग के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसमें बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 5 लाख की सुविधा और एपीएल कार्ड धारकों के लिए 50 हजार की सुविधा है। इसका लाभ लेने के लिए राशनकार्ड जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति अपना राशनकार्ड बनवाता है और लगातार बनवाए जा रहे हैं। इसमें आयुष्मान कार्ड का उपयोग तो समय पड़ने पर हो रहा है, लेकिन सस्ता राशन होने की वजह से भी लोग राशन लेने नहीं जा रहे हैं।

Updated on:
12 Jul 2025 01:59 pm
Published on:
12 Jul 2025 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर