रायपुर

Raipur News: 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कैलेंडर घोषित, रायपुर को मिली सबसे ज्यादा 8 खेलों की मेजबानी

Raipur News: 19 से 22 अगस्त तक सबसे पहले राज्य क्रीड़ा स्पर्धा कोंडागांव की मेजबानी में आयोजित की जाएगी। रायपुर को सबसे ज्यादा 8 खेलों की मेजबानी सौंपी गई है।

2 min read
Aug 01, 2025
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कैलेंडर घोषित (Photo Patrika)

Raipur News: 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुुरुआत 19 अगस्त से होने जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य शालेय प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। 19 से 22 अगस्त तक सबसे पहले राज्य क्रीड़ा स्पर्धा कोंडागांव की मेजबानी में आयोजित की जाएगी। रायपुर को सबसे ज्यादा 8 खेलों की मेजबानी सौंपी गई है।

राजधानी में राज्य स्तरीय स्पर्धा 27 से 30 सितंबर तक विभिन्न मैदानों में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 1260 बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राज्य स्पर्धा में प्रदेश के पांच संभागों की स्कूली टीमें हिस्सा लेंगी। राज्य स्पर्धाओं के 15 दिन पहले पहले ब्लॉक, जिला और संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता को संपन्न कराने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें अंडर- 14, 17 और 19 आयु वर्ग के स्कूली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दुर्ग को सात खेलों की मेजबानी मिली है।

25 सितंबर तक होगी स्पर्धा

रायपुर संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन 11 अगस्त से किया जाएगा। फुटबॉल से स्पर्धा की शुरुआत होगी। इसमें रायपुर संभाग में शामिल जिलों की स्कूली टीमें हिस्सा लेंगी। संभाग स्तर की स्पर्धा 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं, रायपुर जिला व विकासखंड स्तरीय स्पर्धा की शुरुआत हो चुकी है, जो राजधानी की विभिन्न मैदानों में आयोजित की जा रही है।

सीबीएसई के खिलाड़ी बाहर

बॉक्सिंग: अंडर-17 बालक/बालिका

फुटबॉल: अंडर-17 बालक/बालिका

साइक्लिंग रोड: अंडर-14, 17, 19 बालक/बालिका

सॉफ्ट टेनिस: अंडर11, 14, 17, 19 बालक/बालिका

स्क्वैश: अंडर-14, 17, 19 बालक/बालिका

बॉस्केटबॉल: अंडर-14 बालक/बालिका

हॉकी: अंडर-14 बालक/बालिका

रोलर स्केटिंग: अंडर-11, 14, 17, 19 बालक/बालिका

शालेय खेलों से सीबीएसई स्कूलों को बाहर करने से इस वर्ष स्कूली प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की कमी आने की संभावना है। अब तक बैडमिंटन, टेनिस जैसे रैकेट गेम्स, तैराकी समेत कई खेलों में अधिकतर सीबीएसई स्कूलों के बच्चे उतरते थे। लेकिन अब सीबीएसई स्कूलों को बाहर करने से केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों को ही शालेय खेलों में उतरने का मौका मिलेगा।

Published on:
01 Aug 2025 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर