रायपुर

38th National Games: छत्तीसगढ़ को पहली बार तैराकी में मिला पदक, भूमि ने जीता कांस्य

38th National Games: हल्द्वानी में आयोजित तैराकी खेल में छत्तीसगढ़ की भूमि गुप्ता ने 200मीटर आईएम में 2.31.30 का समय लेते हुए फाइनल के लिए के लिए क्वालीफाई किया..

less than 1 minute read
Feb 04, 2025

38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेल के सातवें दिन छत्तीसगढ़ को तैराकी में कांस्य पदक मिला है। अलग राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है, जब राष्ट्रीय खेल में तैराकी में छत्तीसगढ़ को पदक मिला है। हल्द्वानी में आयोजित तैराकी खेल में छत्तीसगढ़ की भूमि गुप्ता ने 200मीटर आईएम में 2.31.30 का समय लेते हुए फाइनल के लिए के लिए क्वालीफाई किया। फिर फाइनल इवेंट में भूमि गुप्ता ने 200 मीटर आईएम में अपने समय में और सुधार करते हुए 2.29.54 का समय लेते हुए अपने प्रदेश के लिए पहली बार कांस्य पदक प्राप्त जीता।

38th National Games: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई

नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले पहले तैराकी उपलब्धि भी भूमि ने अपने नाम कर लिया। भूमि गुप्ता को पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु देव साय, महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया समेत समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

कुल 12 पदक मिल चुके

छत्तीसगढ़ को 38वें राष्ट्रीय खेल में अब तक 12 पदक मिल चुके हैं, जिसमें 5 स्वर्ण और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।

तीरंदाजी टीम सेमीफाइनल में हारी

तीरंदाजी की इंडियन राउंड महिला टीम इवेंट में छत्तीसगढ़ ने असम को 6-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को मणिपुर के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा। अब छत्तीसगढ़ कांस्य पदक के लिए 7 फरवरी कसे उत्तराखंड की चुनौती को पार करना पड़ेगा। टीम में सुलोचना, चांदनी साहू, सुशीला नेताम और हर्षिता साहू शामिल है।

Published on:
04 Feb 2025 05:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर