Raipur News: छत्तीसगढ़ में लगातार प्रशासनिक अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी है। 4 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर व तीन उप निरीक्षक को नई पदस्थापना मिली है।
CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार प्रशासनिक अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर शनिवार देर रात 4 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
जारी आदेश के मुताबिक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दीपांशु विजय काबरा को अजाक एवं प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इसी प्रकार डा. आनंद छाबड़ा को नवा रायपुर पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण का पुलिस महानिरीक्षक, ध्रुव गुप्ता को नवा रायपुर पुलिस मुख्यालय में सीसीटीएनएस-एससीआरबी पुलिस महानिरीक्षक तथा अरविंद कुजूर को नवा रायपुर पुलिस मुख्यालय में सीएएफ का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
राज्य सरकार ने तीन उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें दादू रइया सिंह को कोरबा से दंतेवाड़ा, राजेन्द्र सिंह कंवर को बीजापुर से रायपुर और शारदा वर्मा को रायपुर से कोरबा में पदस्थ किया गया है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार देर रात को गृह विभाग छग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 36 अफसरों का ट्रांसफर किया था,इनमें 11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और 25 उप पुलिस अधीक्षक (DSP) शामिल थे।