
CG Police Transfer: रायपुर एसएसपी ने तीन थानेदारों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें से दो अधिकारियों को हाल ही में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली थी। कमलेश कुमार देवांगन को पंडरी (मोवा) थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
रविंद्र कुमार यादव, जो कबीर नगर में थाना प्रभारी रह चुके हैं, को अब सरस्वती नगर थाना का जिम्मा सौंपा गया है। हरीश कुमार साहू को यातायात विभाग में भेजा गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस विभाग में 13 हेड कॉन्स्टेबल और दो एएसआई का ट्रांसफर किया गया है। जारी आदेश में 13 पुलिसकर्मियों के नाम के अलावा दो सहायक उपनिरीक्षक के नाम भी शामिल हैं। ये जवान रक्षित केंद्र में तैनात थे। अब इन्हें अन्य जगहों पर पदस्थ किया गया है। बता दें कि एसपी ने यह आदेश जारी किया है।
Published on:
06 Nov 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
