10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Police Transfer: बड़ा फेरबदल! ASI समेत 24 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देखें List

Police Transfer: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, रायपुर रेंज के सहायक उप निरीक्षक (ASI), प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।

2 min read
Google source verification
CG Police Transfer

CG Police Transfer: रायपुर रेंज के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 24 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया। रविवार को आईजी अमरेश मिश्रा ने ट्रांसफर आदेश जारी किया। इसमें रायपुर के भी 17 पुलिसकर्मी शामिल हैं। बता दें कि अधिकांश क्राइम ब्रांच में लंबे समय से पदस्थ थे।

जारी आदेश के मुताबिक रायपुर क्राइम ब्रांच के 5 एएसआई सहित 15 पुलिसकर्मी हैं। इन्हें गरियाबंद, बलौदबाजार, महासमुंद और धमतरी भेजा गया है। इसी तरह धमतरी के 7 पुलिसकर्मियों में से 6 की पदस्थापना रायपुर में की गई है।

यह भी पढ़े: Patwari Transfer: बड़ा झटका! 3 साल से पदस्थ इन पटवारियों को हटाने की तैयारी, शासन के निर्देश पर List तैयार

देखें आदेश

इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े

1. छत्तीसगढ़ में 24 DSP का ट्रांसफर, नक्सल प्रभावित इलाकों में हुई पोस्टिंग, देखें List

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में प्रोबेशन पीरियड पर काम कर रहे डीएसपी स्तर के 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी को बीजापुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर जैसे इलाकों में भेजा गया है। इससे पहले यह सभी अधिकारी महासमुंद, मुंगेली जैसे इलाकों में प्रोबेशन पर काम कर रहे थे। यहां पढ़े पूरी खबर….

2. दीपावली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा! 45 SI बनाए गए TI, यहां देखें पूरी List

छत्तीसगढ़ में दशहरे से पहले पुलिस महकमे के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर आई है। पुलिस मुख्यालय ने विभाग के 45 सब इंस्पेक्टर्स को टीआई के पद पर प्रमोट किया है। इस संबंध में शुक्रवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में ज्यादातर सब इंस्पेक्टर 2013 बैच के हैं। जो अलग-अलग जिलों में सब इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। यहां पढ़े पूरी खबर….