रायपुर

छत्तीसगढ़ में 8 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, इधर 11 IPS को मिली पोस्टिंग, देखें List

CG News: राज्य सरकार ने नए साल के पहले ही दिन 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसके अलावा 11 आईपीएस अधिकारीयों की पोस्टिंग की गई है।

3 min read
Jan 02, 2025
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय ( Photo - Patrika )

CG IAS Transfer and Promotion: राज्य सरकार ने नए साल के पहले ही दिन 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार के रूप में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसके अलावा 11 आईपीएस अधिकारीयों की पोस्टिंग की गई है।

राज्य सरकार ने नए साल के पहले ही दिन 8 IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर श्रम विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव वाणिज्य कर पंजीयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं, आईएएस नरेंद्र कुमार दुग्गा को सरगुजा कमिश्नर बनाया गया है।

इसके अलावा आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई को नारायणपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। नीलम नामदेव एक्का को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया। अभिजीत सिंह को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव लोक सेवा आयोग बनाया गया है। पदुम सिंह एल्मा को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के आयुक्त पद पर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा प्रतीक जैन को बस्तर के जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

आदेश जारी

सचिवों के बीच कार्य विभाजन, संभागों के अलग-अलग प्रभारी भी

मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ प्रमुख सचिव और सचिवों के कार्यों का विभाजन किया गया है। प्रमुख सचिव सुबोध सिंह की नियुक्ति के बाद से सिस्टम में कसावट के लिहाज से यह बदलाव किया गया है। प्रमुख सचिव सुबोध सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुछ विभाग खुद सुबोध सिंह ने अपने पास रखे हैं। वहीं, पांचों संभाग के लिए प्रभारियों की नियुक्त की गई है। जिसमें मुकेश कमार बंसल को रायपुर के साथ दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पी. दयानंद को बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। बसवराजू को सरगुजा और राहुल भगत को बस्तर की कमान सौंपी गई है।

11 आईपीएस को मिली पोस्टिंग

राज्य सरकार ने पिछले काफी समय से पीएचक्यू में खाली बैठे 11 आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। गृह विभाग के विशेष सचिव अभिजीत सिंह द्वारा बुधवार को इसका आदेश जारी किया है। नए साल के पहले ही दिन किए गए जारी आदेश में अधिकांश अधिकारी सालभर से पीएचक्यू में बिना विभाग के पदस्थ थे। उक्त सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूची के अनुसार, आईपीएस ध्रुव गुप्ता को सीसीटीएनएस-एससीआरबी से पीएचक्यू, अभिषेक शांडिल्य को पीएचक्यू में विशेष शाखा गिरिजाशंकर जायसवाल को पीएचक्यू में तकनीकी सेवा, सुजीत कुमार को पीएचक्यू में ट्रेनिंग, अभिषेक मीणा को पीएचक्यू में दूरसंचार, संतोष सिंह को पीएचक्यू में सीसीटीएनएस- एससीआरबी, राजेश अग्रवाल को पीएचक्यू से वीआईपी सुरक्षा, अभिषेक पल्लव को पीएचक्यू से राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, लक्ष्य शर्मा को पीएचक्यू से छसबल जगदलपुर, झाडूराम ठाकुर को रेलवे से छसबल कांकेर और उमेश चौधरी को पीएचक्यू से बीजापुर भेजा गया हैं।

आदेश जारी

Updated on:
02 Jan 2025 12:43 pm
Published on:
02 Jan 2025 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर