7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 आईएएस अधिकारियों का किया गया तबादला, देखें लिस्ट…

CG Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज शाम आठ आईएएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए। खाद्य विभाग में पहली बार दो आईएएस अधिकारी होंगे।

2 min read
Google source verification
IAS Transfer

IAS Transfer: राज्य शासन ने फिर से आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसमें 8 अफसरों के विभागों में आंशिक फेरबदल किया है।

जारी आदेश के अनुसार आईएएस अविनाश चंपावत को वर्तमान विभागों के प्रभार के साथ-साथ सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह अन्बलगन पी से सचिव धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग तथा सचिव सामान्य प्रशासन से हटाकर उन्हें सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा शेष प्रभार यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ें: CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 20 IAS अफसरों का तबादला, इन तीन जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

इन आईएएस के विभाग में भी फेरबदल

IAS Transfer: टोपेश्वर वर्मा को सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर को सदस्य राजस्व मंडल बिलासपुर पर पदस्थ करते हुए अध्यक्ष-राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। (IAS Transfer) केडी कुंजाम को वर्तमान प्रभार के साथ विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सहित धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं संचालक मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

रमेश कुमार शर्मा को सिर्फ प्रबंध संचालक मार्कफेड का जिम्मा सौंपा गया है। जितेंद्र कुमार शुक्ला को वर्तमान प्रभार के साथ प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

विनीत नंदनवार संचालक भू-अभिलेख के साथ संयुक्त सचिव जन शिकायत एवं निवारण विभाग का सौंपा गया है। डॉ. फरिहा आलम को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ उप सचिव श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।