रायपुर

महिला सुरक्षा अभियान: सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से रेप, शादीशुदा होने के बाद भी खुद को बताया अविवाहित

women safety campaign: आरोपी ने युवती को उसने भरोसा दिलाया। इससे युवती भी सहमत हो गई। इसके बाद आरोपी व्यक्ति रायपुर आया। युवती के साथ रहा और उससे कई बार दुष्कर्म किया।

2 min read
Feb 16, 2025

women safety campaign: दिल्ली के एक व्यक्ति ने रायपुर की युवती को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उससे दोस्ती की और फिर शादी करने के बहाने उससे दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पर राजधानी के एक थाने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

women safety campaign: आरोपी ने ऐसे फंसाया जाल में…

पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय युवती कुछ दिन पहले सिंगापुर गई थी। वहां उन्होंने एक जॉब प्लेसमेंट कंपनी में अपना मोबाइल नंबर दिया था। वहां से युवती का मोबाइल नंबर आरोपी को मिल गया। आरोपी भी सिंगापुर में था। उसने युवती से बातचीत शुरू कर दी और दावा किया कि वह उसे सिंगापुर में ही नौकरी दिलवा देगा।

युवती भी उसकी बातों में आ गई। इसके बाद आरोपी व्यक्ति और युवती में दोस्ती हो गई। युवती वापस रायपुर आ गई। आरोपी अपने घर दिल्ली चला गया। इसके बाद युवक ने फोन पर ही युवती से बातचीत करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने खुद को अविवाहित बताते हुए युवती से शादी करने की इच्छा जताई।

women safety campaign: युवती को उसने भरोसा दिलाया। इससे युवती भी सहमत हो गई। इसके बाद आरोपी व्यक्ति रायपुर आया। युवती के साथ रहा और उससे कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को दिल्ली ले गया। वहां युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है और वह उससे शादी नहीं करना चाहता है। इसके बाद पीड़ि़त युवती ने रायपुर आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

नरेंद्र मिश्रा, टीआई, तेलीबांधा: पीड़ि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Published on:
16 Feb 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर