7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Job Alert: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, रोजगार कार्यालय में 300 पदों पर होगी भर्ती

CG Job Alert: नारायणपुर जिले में 300 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 दिसम्बर को किया जा रहा है। बेरोजगार बिना देरी किए तुरंत आवेदन करें।

2 min read
Google source verification
CG Job Alert

CG Job Alert: नारायणपुर जिले में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में 06 दिसंबर को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में स्थान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के सभाकक्ष कलेक्ट्रेट बिल्डिंग नारायणपुर में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Job Alert: 300 पदों पर निकली बंपर भर्ती, पेपर जमा करते ही मिलेगी नौकरी, देखें डिटेल्स

CG Job Alert: निजी क्षेत्र के नियोजकों से प्राप्त 300 रिक्तियों के आधार पर निःशुल्क भर्ती किया जाएगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।

इससे सबंधित और भी खबरें

CG Govt Job: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, 102 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द

एक तरफ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने हाल में पीएससी-मेंस और सिविल जज मेंस के नतीजे जारी किए हैं, तो दूसरी ओर सरकार की तरफ से इंजीनियरों के लिए गवर्नमेंट जॉब का सिलसिला बरकरार है। इसी सप्ताह बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय के निर्दश पर पीडब्लूडी महकमे में इंजीनियरों के लिए 102 पोस्ट निकलवाई गई हैं। इनमें 86 पोस्ट सिविल इंजीनियरों के लिए और 16 पोस्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के लिए है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Job Placement: महिलाओं के लिए निकली नौकरी का सुनहरा अवसर, 50 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में 16 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट केप में निजी नियोजक इवेन लाइवलीहुड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिलिवरी एसोसियेट (केवल महिला) के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास एवं बेसिक इंग्लिश तथा आयु 18 प्लस आवश्यक है। यहां पढ़ें पूरी खबर