CG Road Accident: रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बाइक सवार 2 युवकों की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है
CG Road Accident: रायपुर से लगे धरसींवा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बाइक सवार 2 युवकों की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार हादसा सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर हुआ है। बताया गया कि बाइक सवार युवक सड़क पर खड़ी ट्रक से पीछे से जा भिड़ी। गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड अधिक थी। वहीं ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ। लोगों ने एनएचएआई को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एनएचएआई लगातार लापरवाही कर रहा है। जिसके चलते हादसे हो रहे हैं। बताया कि सिक्स लाइन पर कल से ट्रक खड़ी है, लेकिन किसी ने हटवाया नहीं। वहीं आज यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतक कहां के रहने वाले हैं अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जल्द ही जानकारी देगी।