रायपुर

Ahmedabad Plane Crash: रायपुर से अहमदाबाद उड़ान भरने वाली फ्लाइट कैंसिल, बड़ी संख्या में एयरपोर्ट में यात्री मौजूद

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद रायपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट को रद्द कर दिया है। बता दें कि यह हादसा दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुआ है…

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
बदला स्कूलों का समय (Photo - Patrika )

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी एयर ​इंडिया की फ्लाइट दुर्घटना का शिकार हुआ है। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हादसा दोपहर 1:17 बजे का बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद अब रायपुर में भी सुरक्षा को लेकर एतिहातन बरते जा रहे हैं। जिसके चलते रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है।

Ahmedabad Plane Crash: आगामी आदेश तक कैंसिल हुई फ्लाइट

जिसके बाद रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ है। बता दें कि रायपुर से 1:40 मिनट पर इंडिगो फ्लाइट रवाना होती है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रद्द कर दिया है। जिसे आगामी आदेश तक कैंसिल रहेगी। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों में खलबली मच गई। हालांकि सूचना के बाद यात्री शांत हुए।

मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया शोक

विमान हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है। एक्स पर लिखा कि गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, परिजनों के दुख में सहभागी हूँ।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक्स पर लिखा- गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक घटना में जिन परिजनों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। दिवंगत आत्माओं को प्रभु अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।

Updated on:
12 Jun 2025 05:01 pm
Published on:
12 Jun 2025 05:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर