रायपुर

Amit Shah in CG: एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे अमित शाह, बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में होंगे शामिल

Amit Shah in CG: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। बस्तर ओलिंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Nov 29, 2024
Amit Shah

Amit Shah in CG: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आएंगे। वह सबसे पहले रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से बस्तर के लिए रवाना होंगे। बस्तर में जारी बस्तर ओलिंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह शामिल होंगे।

प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि अमित शाह नक्सलवाद की रणनीति को लेकर बस्तर में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं।

रायपुर में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की हुई हाई लेवल मीटिंग के दौरान अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा किया था। इसके बाद से प्रदेश में एंटी नक्सल ऑपरेशंस में एनकाउंटर की तादाद भी बढ़ी है। 200 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं।

Updated on:
29 Nov 2024 05:07 pm
Published on:
29 Nov 2024 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर