रायपुर

CM सचिवालय के नाम पर वसूली की कोशिश! कैंसर पीड़ित महिला को बनाया जा रहा था शिकार, फिर… जानें पूरा मामला

Raipur News: मुख्यमंत्री सचिवालय के नाम पर वसूली की कोशिश का मामला सामने आया है। एक कैंसर पीड़िता महिला से इलाज के लिए राशि दिलाने के एवज में 10 फीसदी कमीशन की मांग की जा रही थी।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
CM सचिवालय के नाम पर वसूली की कोशिश (Image: FreePik)

CG News: मुख्यमंत्री सचिवालय के नाम पर वसूली की कोशिश का मामला सामने आया है। एक कैंसर पीड़िता महिला से इलाज के लिए राशि दिलाने के एवज में 10 फीसदी कमीशन की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इससे पहले भी कई अफसरों-नेताओं के नाम से ठगी की कोशिश हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक, अभनपुर इलाके की एक कैंसर पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज के लिए आर्थिक मदद का आवेदन दिया था। आवेदन देने के कुछ दिनों बाद महिला के पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आने लगे। कॉल करने वाला पीड़ित महिला से योजना के तहत इलाज के लिए राशि दिलाने के एवज में 10 फीसदी कमीशन की मांग करने लगा। महिला ने इसकी जानकारी अपने पति व अन्य लोगों को दी।

स्वास्थ्य सहायता योजना में कमीशन मांगने की शिकायत सीएम सचिवालय पहुंची। इसकी जांच कराई गई। पूरा मामला अज्ञात व्यक्ति द्वारा योजना के नाम पर वसूली और शासन की बदनामी का था। इसके बाद सीएम सचिवालय की ओर से सिविल लाइन थाने में कमीशन मांगने वाले के खिलाफ शिकायत की गई। चूंकि पीड़ित महिला अभनपुर की रहने वाली है। इस कारण मामला अभनपुर थाना भेज दिया गया।

अभनपुर पुलिस ने कमीशन की मांग करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी का अब तक पता नहीं चल पाया है। आरोपी का मोबाइल नंबर बंद है। फिलहाल पुलिस टेक्नीकल जांच भी कर रही है।

Published on:
29 Jun 2025 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर