रायपुर

CG News: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर का ऑडियो वायरल, छात्रा से पास कराने और कपड़े पहनने की बात सुनाई दे रही

CG News: प्रोफेसर सिन्हा पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था। मौदहापारा थाने की पुलिस जांच कर रही है। छात्रा के मुताबिक डॉ. सिन्हा उन्हें अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करते थे।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Photo Patrika)

CG News: पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा और उनके खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली छात्रा के बीच बातचीत का आडियो बाहर आने की बात आई है। इसमें डॉ. सिन्हा पीड़िता को कपड़े पहनने के बात करते सुनाई दे रहे हैं। पास कराने और ड्रिंक लेने की चर्चा कर रहे हैं। डॉ. सिन्हा पर अपनी ही स्टूडेंट को केबिन में बुलाने और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज है।

डिपार्टमेंट की स्टूडेंट ने 4 जुलाई को सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा के खिलाफ किया था। आशीष ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट ने सिन्हा की जमानत ठुकरा दी थी। जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई, लेकिन यहां भी उन्हें राहत नहीं मिली।

ये भी पढ़ें

CG News: 10 सरकारी कॉलेजों को हिंदी माध्यम के नहीं मिल रहे छात्र, 80 से 90 प्रतिशत छात्र सीबीएसई कोर्स वाले

छात्रा ने प्रोफेसर सिन्हा पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था। मौदहापारा थाने की पुलिस जांच कर रही है। छात्रा के मुताबिक डॉ. सिन्हा उन्हें अपने केबिन में बुलाकर बैड टच करते थे। इसके अलावा शिकायत करने पर इंटरनल एग्जाम में फेल करने जैसी धमकी भी दी है। ये हैरासमेंट सिर्फ फिजिकली नहीं था। डिजिटली भी सिन्हा अपनी स्टूडेंट को अलग-अलग तरह के ऑफर दिया करते थे। ये हैरासमेंट पिछले एक साल से चल रहा था।

Published on:
30 Jul 2025 11:06 am
Also Read
View All

अगली खबर